sarkariwardi

SARKARI WARDI

www.sarkariwardi.com

पद का नाम :

पश्चिम रेलवे आपरेन्टिस आनलाइन फार्म 2022

पोस्ट या अपडेट की तारीख:

28 मई 2022 को दिन मे 10 बजे।

इस पोस्ट के बारे में संक्षिप्त जानकारी:

पश्चिम रेलवे भर्ती बोर्ड मुम्बई ने 3612 पदों पर आपरेन्टिस एक्ट 1961 के तहत विभिन्न ट्रेड में 2022-23 के लिये भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया है। जो भी अभ्यर्थी इसकी योग्यता को पूरा करते हैं। वे इसमें दिये गये लिंक पर क्लिक करके इन पदों के लिये चयन प्रक्रिया , सिलेबस, उम्र की सीमा, वेतनमान, पदों की संख्या इत्यादि के विस्तृत जानकारी के लिये नीचे पेज में दिये गये नोटिफिकेशन को पढ़िये।

पदो की कुल संख्या: 3612

RRC Western Railway Apprentice की जानकारी नीचे दी गयी है।

आर आर सी पश्चिम रेलवे आपरेन्टिस Apprentice Vacancy 2022 के लिये योग्यता विवरण

पश्चिम रेलवे मुम्बई आपरेन्टिस की परीक्षा 2022

मुम्बई रेलवे आपरेन्टिस विभाग की जानकारी विभाग की जानकारी : का संक्षेप में सार

WWW.SARKARIWARDI.COM

जानकारी के लिये महत्वपूर्ण दिन दिवस

  • आर आर सी पश्चिम का फार्म भरने की प्रारम्भिक तिथि: 28/05/2022
  • आवेदन की अन्तिम तिथि: 27/06//2022 सायं 5 बजे तक
  • परीक्षा तिथि : जल्द ही सूचित करेंगे
  • रिजल्ट की घोषणा होगी: परीक्षा के बाद

अप्लीकेशन फार्म भरने पर शुल्क लागू है

  • जनरल / ओबीसी / EWS के लिये : 100/-
  • एस सी, एस टी के लिये : 00/-
  • विकलांग लोगों के लिये आवेदन शुल्क : 00/-
  • महिला वर्ग के लिये आवदेन शुल्क : 00
  • भुगतान करने का तरीका : कृपया आवदेन शुल्क आनलाइन माध्यम से या आफलाइन माध्यम से ही जमा करें। आनलाइन के लिये क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग इत्यादि से भुगतान कर सकते हैं।

उक्त पद के लिये आयु सीमा की गणना 27 जून 2022 को होगी

  • कम से कम आयु सीमा : 15 साल
  • अधिकतम आयु : 24 साल
  • Age Relaxation Extra as per Rules

RRC Mumbai आपरेन्टिस के लिये योग्यता

  • टेक्निकल योग्यता : इस पद के लिये अभ्यर्थी के लिये NCVT/SCVT से मान्यताप्राप्त संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में आई टी आई की डिग्री
  • किसी भी मान्यताप्राप्त विद्यालय से अभ्यर्थी 10वीं पास हो कम से कम 50 फीसदी अंको के साथ

भर्ती का विवरण

Apprentice

Trade का नाम

कुल पदों की संख्या

फिटर

941

वेल्डर

378

कारपेन्टर

221

पेन्टर

213

डीजल मैकेनिक

209

मैकेनिक मोटर वेहिकल

15

इलेक्ट्रिशियन

639

इलेक्ट्रिक मैकेनिक

112

वायरमैन

14

रेफ्रीजरेटर एसी मैकेनिक

147

पाइप फिटर

186

प्लम्बर

126

ड्राफ्टमैन सिविल

88

पासा

252

स्टेनोग्राफर

08

मशीनिष्ट

26

टर्नर

37

इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुग्रह है कि आवेदन करने से पहले एक बार आफिसियल नोटिफिकेशन जरुर पढ़ लें।

आर आर सी मुम्बई आपरेन्टिस का फार्म भरने की जानकारी व सावधानी

  • आर आर सी मुम्बई ने आपरेन्टिस के पदों पर भर्ती के लिये आवेदन माँगा है यह आवेदन आनलाइन माध्यम से होगा और इसकी कुल शुल्क 100 रुपये रखा गया है। अभ्यर्थियों को यह हिदायत दी जाती है कि वे निर्धारित समय के भीतर ही आवेदन की सारी प्रक्रिया कर लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस पद पर रजिस्ट्रेशन के लिये फार्म 28 मई 2022 से प्रारम्भ होगा और 27 जून 2022 तक चलता रहेगा। इस फार्म को भरने के लिये किसी प्रकार का डी डी या आफलाइन चालान नही बनाना है और न ही कही जमा करना है। आयु में छूट नियमानुसार मान्य होगा।
  • अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वे इस पद के लिये योग्य हैं कि नही
  • आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी फार्म को सावधानी पूर्वक पढ़ लें।
  • कृपया सभी प्रकार के दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, सभी प्रकार के प्रमाण पत्र जैसी चीजें सही सही भरें।
  • कृपया फोटो, हस्ताक्षर इत्यादि को सही प्रकार से भरें.
  • फार्म को सबमिट करने से पहले एक बार उसका प्रीवियू जरुर देख लें सभी तथ्यों का मिलान कर लें उसके बाद सबमिट करें।
  • जो अभ्यर्थी निःशुल्क आवेदन की कटेगरी में आते हैं वे किसी प्रकार का भुगतान नही करेंगे।
  • जो भी लोग इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं उनसे अनुरोध है कि वे आवेदन के लिये जरुरी फीस का भुगतान अवश्य करें अन्यथा आपका आवेदन निरस्त किया जायेगा
  • फाइनल सबमिट का प्रिन्ट आउट जरुर लें ताकि भविष्य में उसका उपयोग सम्भव हो।

इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार पूर्ण नोटिफिकशन पढ़ लें।

इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिये sarkariwardi.com को लगातार विजिट करते रहें।

कुछ अति महत्वपूर्ण लिंक

अप्लाई आनलाइन

यहाँ क्लिक करें

लागिन करें

Click Here

डाउनलोड नोटिफिकेशन

Click Here

आफिशियल वेबसाइट

Click Here

  • प्रिय दर्शकों आपके लिये इस पोस्ट में दी गयी जानकारी का एक संक्षिप्त विवरण निम्नवत है।
    RRC apprentice Mumbai
    रेलवे मुम्बई आपरेन्टिस के बारे में
    आर आर सी मुम्बई आपरेन्टिस के लिये सम्बन्धित विभाग ने अभ्यर्थियों से आवेदन माँगा है। इन पदों पर भर्ती के लिये आवेदन करने की शुरुवाती तारीख 28 मई 2022 है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 27/06/2022 है। अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे समय सीमा के अन्दर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। अतः जो भी कण्डीडेट इन पदों की योग्यता पूरा करते हैं वे आवेदन करके यह नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिये अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 15 वर्ष और अधिक से अधिक 24 वर्ष निर्धारित की गयी है। नियमानुसार आयु में छूट भी प्रदान किया जायेगा। अतः आप ये सभी विभिन्न सरकारी पदों की रिक्तियों के बारे में जानकारी के लिये इस पोर्टल पर लगातार विजिट करते रहें।
    उम्र सीमा की गणना:
    इस भर्ती में न्यूनतम उम्र सीमा 15 वर्ष तथा अधिकतम उम्र सीमा 24 वर्ष निर्धारित किया गया है। आयु में छूट के लिये नोटिफिकेशन को पूर्ण रुप से विस्तार से पढ़े
    आपरेन्टिस के लिये अभ्यर्थी को आई टी आई के साथ साथ दसवीं में कम से कम 50 फीसदी अंको के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिये अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे आफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़े। आफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक इसी पेज में नीचे दुरुस्त करके दिया गया है।
    मुम्बई रेलवे के आपरेन्टिस पद के लिये जनरल, ओबीसी और ई डब्लू एस के लिये आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है तथा इसी तरह एस सी जाति और एस टी जाति के कण्डीडेट के लिये 00 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। अगर कोई दिब्यांग है तो उसके लिये आवेदन शुल्क 00 रुपये रखा गया है। सभी प्रकार की महिला अभ्यर्थी के लिये आवेदन शुल्क निःशुल्क है। अतः इसकी पुष्टि के लिये एक बार इसी पेज में दिये गये आफिशियल नोटिफिकेशन पर क्लिक करके सभी प्रकार की जानकारी सुनिश्चित कर लें। इससे अभ्यर्थी को किसी प्रकार का संदेह नही रहेगा। वह कभी असमंजस की स्थिति में नही रहेगा।
    आवेदन की प्रारम्भिक तिथि व अन्तिम तिथि की जानकारी:-
    28 मई से लेकर 27 जून 2022 तक सभी अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा करें। इसमें विभिन्न पदों के लिये भर्ती निकली है जो प्रकार है-
    फिटर, वेल्डर, कारपेन्टर, पेन्टर, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर वेहिकल, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रिक मैकेनिक, वायरमैन, रेफ्रीजरेटर एसी मैकेनिक, पाइप फिटर, प्लम्बर, ड्राफ्टमैन सिविल, पासा, स्टेनोग्राफर, मशीनिष्ट, टर्नर इत्यादि।